News Detail
National Startup Day
16 January, 2023
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस
National Startup Day
16th January
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जबलपुर द्वारा राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस पर वर्चुअल परिचर्चा आयोजित की जा रही है।
इस परिचर्चा में सभी आमंत्रित हैं विशेषकर इग्नू विद्यार्थि जो उद्यमी बनने के उत्सुक हैं l
परिचर्चा व क्विज का समय
सायं 3 – 4
वर्चुअल परिचर्चा में भाग लेने हेतु लिंक
Google Meet link: https://meet.google.com/dam-jqyo-yky
इस अवसर पर देश में Startup पर क्विज भी आयोजित की जायेगी
क्विज में भाग लेने पर सभी को प्रमाणपत्र दिया जायेगा
क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपना पूर्ण नाम, आयु, email id, Mobile Number, पता, छात्र है तो कक्षा के साथ स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी का नाम, रोल नंबर इग्नू क्षेत्रिय केन्द्र जबलपुर के email per प्रेषित करें
इग्नू क्षेत्रिय केन्द्र जबलपुर का email :- rcjabalpur@IGNOU.ac.in
आओ सब मिलकर अपने देश को और अधिक सशक्त करें
जय हिन्द
सोमासी श्रीनिवास
क्षेत्रीय निदेशक